गिरिडीह: जिले की तिसरी वन विभाग की टीम ने तिसरी पुल के समीप पेड़ से मधु उतारने के दौरान ऊदबिलाव जंगली जानवर (wild Animals) के बच्चे को पकड़ने के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। तीनों को मेडिकल जांच के बाद शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
बताया गया कि आरोपित बिजुली कुरेशी, नुनु कुरेशी और कलेटर कुरेशी एक पेड़ पर मधुमक्खी का छत्ता उतारने के लिए पेड़ पर चढ़े थे।
वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है
सीमर पेड़ पर ही तीन ऊदबिलाव बैठे थे, जिसे भी आरोपितों ने पकड़ लिया। किसी ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।
तीनों आरोपित बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं। वनविभाग ने भारतीय वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।