खूंटी में मतदान कर्मियों को दूसरे दिन भी दिया गया प्रशिक्षण

News Aroma Media

खूंटी: उपायुक्त के निर्देश पर जिले के सभी प्रखण्डों में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन गुरुवार को बैलेट बॉक्स की तैयारी, मतदान (Vote) की पूरी प्रक्रिया, टेंडर बैलट, स्क्रूटनी, चुनाव कराने के लिए मिली सामग्री का मिलान, इलेक्टरल रोल में आर्डर का मिलान, मतपत्र लेखा, सीलिंग मटेरियल समेत अन्य की जानकारी दी गई।

साथ ही निर्वाचन कार्य से संबंधित विषय पर मुख्य रूप से मतदाता सूची एवं चुनाव आयोग द्वारा प्राप्त हस्त पुस्तिका से संबंधित नियमों को लेकर विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया।

निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित निर्देश के सम्बंध में बिंदुवार जानकारी दी

प्रशिक्षण के दौरान डेमो देकर मतपेटिका को खोलने एवं बन्द करने और सील करने की विधि को बताया गया।

मतदाता सूची, प्रभेदक चिह्न एरो क्रोस की मुहर, मतपत्र, मेटल सील, मेटल रूल, अमिट स्याही स्टाम्प पैड एवं अन्य महत्वपूर्ण सामग्री को अपने आवंटित मतदान केन्द्र से संबंधित अवश्य जांच लेने का निर्देश दिया गया।

शिक्षण के दौरान निर्वाचन, आयोग के निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित निर्देश के सम्बंध में बिंदुवार जानकारी दी।