पाकुड में आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत, चार घायल

News Aroma Media
1 Min Read

पाकुड़: हिरणपुर प्रखंड के सीतपहाड़ी गांव में शुक्रवार को दोपहर बाद आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगो की मौत हो गयी, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हिरणपुर में भर्ती कराया गया।

बताया गया है कि हिरणपुर प्रखंड के सीतपहाड़ी गांव के अजीमुद्दीन अंसारी की बेटी की विवाह के मौके पर हल्दी की रश्म अदायगी में परिजन एवं ग्रामीण जुटे हुए थे।

घायल एवं मृतक हिरणपुर प्रखंड के सीतपहाडी एवं बड़तल्ला गांव के रहने वाले हैं

इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से तस्कीना खातुन एवं सबेरा खातुन की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि शहीना खातुन (14), जुलेखा खातुन (15), मनराउल अंसारी (65) व रजीना खातुन (16) घायल हो गईं।

सभी घायलों को हिरणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डाॅक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को पाकुड़ सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

सभी घायल एवं मृतक हिरणपुर प्रखंड के सीतपहाडी एवं बड़तल्ला गांव के रहने वाले हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article