लातेहार में मारुति वैन और बोलेरो की टक्कर में दो की मौत

News Aroma Media
1 Min Read

लातेहार: जिले के नेतरहाट मुख्य पथ पर मुड़माटी से सामने शुक्रवार को मारुति वैन और बोलेरो (Maruti Van-Bolero) वाहन में टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को थाना पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेतरहाट भेजा गया।

मृतक सुदामा मुंडा की पत्नी मुन्नी कुमारी ने बताया कि हम सभी लोहरदगा से मछली लेकर नेतरहाट आ रहे थे। मारुति वैन में पांच लोग सवार थे।

इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है

नेतरहाट मुड़माटी के पास तेजी से और लापरवाही से चलते हुए एक बोलेरो वाहन आई और सीधे टक्कर मार दी। टक्कर में उसके पति सुदामा मुंडा और एक अन्य की मौत हो गयी। वह, बबलू महली तथा अमृत उरांव गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी पाकर नेतरहाट थाना प्रभारी दिवाकर दुबे दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है।

Share This Article