गिरिडीह में हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

News Aroma Media
2 Min Read

गिरिडीह: निमियाघाट थाना क्षेत्र के डुमरी बेरमो पथ पर बुधवार को ट्रक की चपेट में आने से दो व्यक्ति की मौत हो गई।

वहीं एक गम्भीर रूप से घायल हो गया। मृतकों में ऋषि महतो (40) और णेश महतो ( 35 ) शामिल हैं।

बताया जाता है कि धनबाद प्रधानघण्टा निवासी ऋषि महतो,गणेश महतो और जदू महतो उर्फ प्रफुल महतो एक बाइक में सवार होकर असुरबांध स्थित एक रिस्तेदार के घर से घुटवाली स्थित कामला झारखंडी धाम में अपनी भांजी की शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।

घटना के बाद पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए थाना ले गई

इसी दौरान उक्त स्थान पर एक अज्ञात ट्रक में बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में बाइक सवार ऋषि महतो (40) की मौके पर मौत हो गई।

वहीं गणेश महतो,जदु महतो गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल डुमरी में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान गणेश महतो ( 35 ) की मौत हो गई और गंभीर रूप से घायल जदू महतो को प्रथामिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। घटना के बाद पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए थाना ले गई।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article