कोडरमा में सड़क दुर्घटना में चाचा-भतीजे की मौत

News Aroma Media
1 Min Read

कोडरमा: कोडरमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाघीटाड चेक नाका के समीप ट्रक की चपेट में आने से शनिवार को बाइक सवार चाचा और भतीजा की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त

सुनील कुमार शर्मा ( 30) और उसके भतीजा अमन कुमार (8 ) के रूप में की गयी है । मृतक ढाब थाम चंदवारा गांव के रहने वाले थे। जानकारी के अनुसार चाचा भतीजा एक बाइक पर बैठकर कोडरमा की ओर जा रहे थे ।

इसी दौरान खाली ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इससे मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गयी।

मामले की जानकारी परिजनों को भी दे दी है

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को सदर अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

दुर्घटना के दौरान ट्रक में बाइक फंस गया था। फंसे बाइक को स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने बाहर निकाला ।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस ने ट्रक और बाइक को जप्त कर लिया है जबकि चालक भागने में सफल रहा । पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जानकारी परिजनों को भी दे दी है ।

Share This Article