रांची: रांची के पिठौरिया थाना पुलिस ने महिला के साथ मारपीट करने के मामले में पति, देवर और ससुर को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपितों में लातेहार निवासी रंजीत राम, छोटू कुमार उर्फ छोटू राम और होरिल राम शामिल हैं।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बुधवार को बताया कि बीते 24 अप्रैल को पिठौरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सामुदाह जंगल से जख्मी हालत में लातेहार निवासी सूरज भुईया की पुत्री राजमनी कुमारी (21) को बरामद किया गया था।
महिला का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रांची के कांके में इलाज करवाया। इलाज के बाद जख्मी महिला का बयान लिया गया।
अनुसंधान के क्रम में तीनों प्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया
महिला ने बताया कि इनके पति रंजीत राम देवर छोटु कुमार उर्फ छठु राम, शशुर होरिल राम तीनों 23 अप्रैल की रात मौसी के घर जाने की बात कहकर उसे पिठौरिया घाटी में ग्राम सामुदाह के पास लाकर मिलकर मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिये तथा मृत समझकर जंगल में फेंक दिया गया।
एसपी ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में तीनों प्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
छापेमारी टीम में रवि शंकर, प्रमोद कुमार तिवारी और कुलदीय बारला सहित सशस्त्र बल शामिल थे।