Jamshedpur Tata Steel’s CRM employee dies: टाटा स्टील (Tata Steel) के कोल्ड रोलिंग मिल (CRM) के एक कर्मचारी 32 साल के नरेश प्रसाद की प्लांट(Plant) के भीतर ही Crane से गिर कर मौत (Death) हो गई।
वह Jamshedpur के कदमा थाना क्षेत्र का रहने वाला था। वह टाटा स्टील के CRM विभाग में स्थाई कर्मचारी था।
जानकारी के अनुसार, नरेश प्रसाद क्रेन ऑपरेटर (Crane Operator) था। क्रेन पर (Crane) चढ़ रहा था। इसी दौरान वह अचानक गिर गया। गिरने की वजह से बुरी तरह घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षा विभाग की टीम ने नरेश प्रसाद को TMH अस्पताल पहुंचाया। जांच के बाद वहां के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बारे में परिजनों को जानकारी देकर जांच शुरू कर दी गई है।
सुरक्षा के प्रति कंपनी जवाबदेह
प्रबंधन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि स्वर्गीय नरेश और उनके परिवार के साथ पूरा प्रबंधन दुख की घड़ी में खड़ा है। परिजनों को सारा सहयोग प्रबंधन कर रहा है।
कर्मचारियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। कर्मचारियों की सुरक्षा के प्रति कंपनी पूरी तरह जवाबदेह भी है।