रांची: रांची के बुढ़मू थाना पुलिस ने अकतान तालाब में लगाया हुआ वाटर पंप को चोरी करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपितों में सहनवाज अंसारी और अफरोज अंसारी शामिल है। इनके पास से चोरी का चार वाटर पंप बरामद किया गया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने सोमवार को देर शाम प्रेस कांफ्रेस में बताया कि बीते 27 मार्च को बिगन सिंह मामला दर्ज कराया था कि तालाब में लगा वाटर पंप चोरी कर ली गयी थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया। इनके निशानदेही पर चोरी के चार वाटर पंप बरामद किया गया।