रांची: उम्मीद की किरण संस्था ने बुधवार को रांची हरमू स्थित मारवाड़ी भवन में महिला पत्रकारों सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं और गायकों को मोमेंटो सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
मौके पर संस्था के अध्यक्ष चंदन ने कहा कि महिलाओं को सम्मान हमेशा मिलना चाहिए। तभी तो हमारी होनहार बेटियां आगे बढ़ेंगी।
उपाध्यक्ष अमरजीत ने कहा कि महिला पत्रकारों को सम्मानित करते हुए बेहद खुशी हो रही है। इन्होंने अपनी जान जोखिम में डाल कर भी जिम्मेदारी निभाई।
कोरोना में पत्रकारों के लिए रिपोर्टिंग करना आसान नहीं था
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता आनंद जालान ने कहा कि पत्रकार हिम्मत मेहनत और लगन से काम करते हैं।
कोरोना में पत्रकारों के लिए रिपोर्टिंग करना आसान नहीं था। लॉकडाउन के दौरान पत्रकारों पर वायरस के संक्रमण का ही नहीं बल्कि अपनी नौकरी जाने का भी डर था।
विशिष्ट अतिथि आजम अहमद ने कहा कि कोरोना के दौर में मीडिया की भूमिका सराहनीय रही। पत्रकारों ने जिस तरह की संजीदा भूमिका अदा की है। वह प्रशंसनीय एवं सराहनीय है।
सम्मानित होने वाले महिला पत्रकारों में रीना मुखर्जी, शालिनी नाग, लता रानी, श्रेयासी मिश्रा आदि शामिल हैं।