घरेलू विवाद के बाद 18 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

चाईबासा (Chaibasa) जिले में मझगांव के पांडवाबुरू बाइसाइ गांव निवासी 18 वर्षीय विनीता चातर ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide ) कर ली।

Central Desk
1 Min Read

18 Year Old girl Commits Suicide : चाईबासा (Chaibasa) जिले में मझगांव के पांडवाबुरू बाइसाइ गांव निवासी 18 वर्षीय विनीता चातर ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide ) कर ली।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात किसी बात को लेकर विनीता का परिजनों से विवाद हो गया था। जिसके बाद वह गुस्से में अपने कमरे में चली गई और आधी रात के बाद दुपट्टा से फंदा बनाकर झूल गई। सुबह जब विनीता काफी देर तक अपने कमरे से बाहर नहीं आई तो उसके कमरे में जाने पर देखा कि विनीता फंदे से लटकी है।

इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Share This Article