सितंबर के पहले सप्ताह में होगी JAC मैट्रिक और इंटरमीडिएट की सप्लीमेंट्री परीक्षा

Newswrap

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की सप्लीमेंट्री परीक्षा सितंबर के पहले सप्ताह में होगी।

यह परीक्षा ऑफलाइन होगी। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार फॉर्म भरने की तिथि 23 अगस्त तक थी।

इसके लिए अब तक लगभग 34000 विद्यार्थियों ने आवेदन किए हैं।

पूरक परीक्षा के लिए मैट्रिक में फेल 17643 विद्यार्थियों में से लगभग 12000 और इंटरमीडिएट में फेल 34243 विद्यार्थियों में करीब 22500 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है।

बताया जाता है कि इस बार की पूरक परीक्षा में कई बदलाव किए गए हैं।

पहली बार परीक्षा में तीन विषयों की बाध्यता को समाप्त कर सभी विषयों को इस परीक्षा में शामिल किया गया है।

इस बार की परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। परीक्षा को लेकर प्रखंड स्तर पर भी केंद्र बनाये जाएंगे। इसे लेकर तैयारी की जा रही है।