रामगढ़ में लगे वैक्सीनेशन शिविर में 200 लोगों ने लगवाया टीका

Digital News
2 Min Read

रामगढ़: रामगढ़ शहर के झंडा चौक स्थित आनन्द साईं दरबार परिसर में सोमवार को वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ गीता सिन्हा मानकी, थाना प्रभारी सुशील कुमार सिंह, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मृत्युंजय कुमार सिंह व मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अमित सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया।

इस दौरान शिविर में 200 से ज्यादा लोगों ने टीका लगवाया। शिविर में महिलाओं ने बढ़ चढ़ भाग लिया।

मौके पर आनंद साईं दरबार प्रबंध समिति के अध्यक्ष अमित सिन्हा ने बताया कि मंदिर के स्थापना दिवस पर कोरोना के कारण किसी प्रकार की विशेष कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया।

सिर्फ कोरोना महामारी की समाप्ति के लिए यज्ञ तथा हवन किया गया। उन्होंने बताया की कोरोना वैक्सीन शिविर का पूर्व भी शिविर का आयोजन किया जा चुका है।

- Advertisement -
sikkim-ad

आने वाले समय में भी किया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ गीता सिन्हा मनकी ने कहा कि कोरोना से बचाओ के लिए वैक्सीन सबसे बड़ा हथियार है।

इसलिए समय आने पर सभी को वैक्सीन लेना चाहिए। किसी भी तरह के अफवाह में ध्यान ना दें और वैक्सीन अवश्य लें।

थाना प्रभारी सुशील कुमार ने कहा कि सरकार अपनी ओर से कोरोना से बचाव के लिए कई कार्य कर रही है।

हम सभी लोगों का भी दायित्व है कि अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए कोरोना नियमों का पालन करें। वैक्सीन लगाएं और मास्क जरूर पहने।

डॉ मृत्युंजय कुमार ने कहा कि जगह जगह पर शिविर लगवा कर कोरोना वैक्सीन देने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। जिले में दर्जनों स्थानों पर कोरोना वैक्सीन दिया जा रहा है।

इस अवसर पर एएनएम बविता देवी, राजेश पांडे, सुन्नी सिन्हा सहित कई लोग उपस्थित थे।

Share This Article