झारखंड में 10वीं की विज्ञान परीक्षा रद्द, पेपर लीक मामले में बड़ा कदम

Digital Desk
3 Min Read
#image_title

JAC Paper Leak Exam Cancel: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की 10वीं विज्ञान सैद्धांतिक परीक्षा का पेपर लीक होने के कारण पूरे राज्य में परीक्षा रद्द कर दी गई।

कोडरमा में परीक्षा से दो दिन पहले ही प्रश्नपत्र लीक हो गया था, जिसकी पुष्टि जांच में हुई।

वहीं JAC बोर्ड ने खुद की जांच में भी पेपर लीक की बात को सही पाया है। अब बोर्ड ने पूरे राज्य में विज्ञान और हिंदी की परीक्षा रद कर दी है।

350 रुपये में बिक रहा था लीक प्रश्नपत्र, व्हाट्सएप पर हुआ था वायरल

जांच में सामने आया है कि व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए 350 रुपये में प्रश्नपत्र बेचा जा रहा था। एक QR कोड भी वायरल हुआ था, जिसमें जैक बोर्ड के “ऑरिजिनल पेपर” के लिए पैसे भेजने की बात कही गई थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

छात्रों ने की पुष्टि, असली प्रश्नपत्र से हूबहू मिला लीक पेपर

कोडरमा के परियोजना बालिका उच्च विद्यालय, राजकीय प्लस 2 स्कूल और सर्वोदय जमजा उच्च विद्यालय के छात्रों ने लीक प्रश्नपत्र की पुष्टि की। परीक्षा के बाद जब वास्तविक प्रश्न पत्र से मिलान किया गया, तो दोनों समान पाए गए।

जैक बोर्ड की सख्ती, पूरे राज्य में परीक्षा रद्द, नई तिथि जल्द होगी घोषित

पेपर लीक की पुष्टि के बाद JAC बोर्ड ने राज्यभर में 10वीं की विज्ञान परीक्षा रद्द कर दी है। JAC अध्यक्ष ने बताया कि कोडरमा और गिरिडीह से पेपर वायरल हुआ था, और संबंधित जिलों के प्रशासन से जवाब मांगा जाएगा। परीक्षा की नई तिथि जल्द घोषित की जाएगी।

मैट्रिक-इंटर की परीक्षाएं जारी, परीक्षा शेड्यूल में बदलाव संभव

झारखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 11 फरवरी से शुरू हुई थीं और 3 मार्च को समाप्त होने वाली थीं। विज्ञान परीक्षा के रद्द होने से अब शेड्यूल में बदलाव संभव है। इस परीक्षा में 7 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं।

Share This Article