Jharkhand IPS officers promoted to DIG Rank: हेमंत सरकार ने 10 IPS अधिकारियों को DIG रैंक में (IPS Officers Promotion) दिया है।
ATS SP के पद पर पदस्थापित सुरेंद्र कुमार झा (Surendra Kumar Jha) को बोकारो रेंज का DIG बनाया गया है। इससे संबंधित नोटिफिकेशन गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी कर दिया गया है।
किसे कहां-कहां किया गया पदस्थापित
– सुरेंद्र कुमार झा को DIG रैंक में प्रोन्नति देते हुए बोकारो रेंज का DIG बनाया गया है।
– शैलेंद्र कुमार वर्नवाल को DIG के पद पर प्रोन्नति देते हुए (SIB) स्पेशल ब्रांच रांची के पद पर पदस्थापित किया गया है।
– वाई एस रमेश को DIG रैंक में प्रोन्नति देते हुए होमगार्ड DIG के पद पर पदस्थापित किया गया है।
– कार्तिक एस को DIG रैंक में प्रोन्नति देते हुए रेल DIG के पद पर पदस्थापित किया गया है।
– चौथे मनोज रतन को DIG रैंक में प्रोन्नति देते हुए स्पेशल ब्रांच DIG के पद पर पद स्थापित किया गया है।
– संध्या रानी मेहता को DIG रैंक में प्रोन्नति देते हुए CID DIG के पद पर पदस्थापित किया गया है।
– धनंजय सिंह को DIG रैंक में प्रोन्नति देते हुए DIG जंगल वाॅरफेयर स्कूल नेतरहाट के पद पर पदस्थापित किया गया।
– अश्वनी कुमार सिन्हा को DIG रैंक में प्रोन्नति देते हुए DIG वायरलेस के पद पर पद स्थापित किया गया है।
– नौशाद आलम (Naushad Alam) को DIG के पद पर पदस्थापित करते हुए DIG कार्मिक के पद पर पदस्थापित किया गया है।