रांची: रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के एदलहातु इलाके के रहने वाले जमीन कारोबारी (Land Trader) अजय कुमार से दस लाख रुपये की रंगदारी (Extortion) मांगी गई है।
दस लाख दो नहीं तो पूरे परिवार के साथ जान से हाथ धो बैठोगे
बरियातू थाने में दिए आवेदन में पीड़ित ने बताया है कि उसके फोन पर एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने अपने आप को अपराधी कालू लामा का भाई बताया।
फोन करने वाले व्यक्ति ने धमकी (Threat) देते हुए कहा कि उसे दस लाख रुपये चाहिए। दो दिनों के भीतर पैसे नहीं मिले तो पूरे परिवार के साथ जान से हाथ धो बैठोगे।
लगातार फोन आने से डरा सहमा हुआ है पूरा परिवार
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि कुछ ही देर बाद खुद को कालू लामा का भाई बताने वाले व्यक्ति ने एक बार और फोन किया और कहा कि फिलहाल तुम दो घंटे के अंदर पांच लाख रुपये दे दो नहीं तो पहले तुम्हारे बेटा और बेटी को मारेंगे उसके बाद तुम को भी मार डालेंगे।
अपराधियों (Criminals) के लगातार फोन आने की वजह से पीड़ित का पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है। पुलिस टेक्निकल सेल (Technical Cell) की सहयोग से फोन करने वाले के बारे में जानकारी एकत्र कर रही है। बरियातू थाना प्रभारी ज्ञान रंजन ने बताया कि जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया जाएगा।