झारखंड में जिला जज रैंक के 12 पदाधिकारी इधर से उधर, 28 को मिला प्रमोशन

इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। सभी पदाधिकारी को नई जगह पर शीघ्र ज्वाइन करने को कहा गया है

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : जिला जज रैंक के 12 न्यायिक पदाधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग (Transfer Posting) झारखंड हाई कोर्ट ने कर दी है। 28 जूनियर डिवीजन के न्यायिक पदाधिकारियों को सीनियर डिवीजन रैंक में प्रमोशन (Division Rank Promotion) भी दिया गया है।

इस संबंध में Notification जारी कर दिया गया है। सभी पदाधिकारी को नई जगह पर शीघ्र ज्वाइन करने को कहा गया है।

किसका ट्रांसफर कहां

-नमिता चंद्रा, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, जमशेदपुर

-श्वेता ढींगरा, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, डाल्टनगंज

-पारस कुमार सिन्हा, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, धनबाद

- Advertisement -
sikkim-ad

-कुमार साकेत, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, धनबाद

-शिवनाथ त्रिपाठी, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, गढ़वा

-भूपेश कुमार, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, गुमला

-आयशा खान, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, डाल्टनगंज

-नीती कुमार, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, राजमहल (साहेबगंज)

-प्राची मिश्रा, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, खूंटी

-पवन कुमार, अपर न्यायिक आयुक्त, रांची

-राजेश कुमार बग्गा, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, गिरिडीह

-निरंजन सिंह, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, सिमडेगा।

Share This Article