कोडरमा: 12 वर्ष की किशोरी को उसके घर से मोटरसाइकिल से अपहरण कर तीन अलग-अलग जगहों पर दुष्कर्म करने का मामला प्रतापपुर थाने मे दर्ज किया गया है।
इस मामले में किशोरी के बड़े भाई ने प्रतापपुर थाने मे आवेदन देकर ग्राम बाघाकोला पंचायत चन्द्रीगोबिन्दपुर के सुरेश पासवान के 19 वर्षीय पुत्र छोटू पासवान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
आवेदन में किशोरी के भाई ने कहा है कि बीते 21 अगस्त की रात आरोपी छोटू पासवान ने मेरी बहन को मेरे घर के बाहर चापानल के पास से जबरन अपहरण कर मोटरसाइकिल से ले गया।
उन्होंने तीन दिनों तक अलग अलग जगहों पर रखकर दुष्कर्म किया। 24 अगस्त को आरोपी के घर से ग्रामीणों की मदद से मैं अपनी बहन को अपने घर ले गया।
बहन से पूछने पर उक्त घटना के बारे में जानकारी हुई। इस संबंध मे रविवार को आरोपी के विरूद्ध आवेदन देकर मामला दर्ज कराया।
इस संबंध मे सोमवार को थाना प्रभारी नईम अंसारी ने बताया कि किशोरी के भाई के लिखित आवेदन पर थाना कांड संख्या174/21 में धारा 366 ए भादवी 4 पोस्को ऐक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
सोमवार को किशोरी को बुलाकर मेडिकल जांच भी किया गया है।