झारखंड: 10-24 अप्रैल तक 13 जोड़ी ट्रेनें रहेंगी रद्द

इस रूट के यात्रियों के लिए भी यह एक बड़ी चुनौती होगी। रेलवे का यह कदम भविष्य में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए जरूरी है, लेकिन मौजूदा हालात में यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। प्रभावित यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि वे अपने यात्रा प्लान की समीक्षा करें और समय रहते दूसरा विक

Digital News
2 Min Read

 13 pairs of trains will be canceled from 10-24 April: झारखंड में रेलवे लाइनों के उन्नयन और मरम्मत का काम जोरों पर है, जिसके चलते कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच तीसरी और चौथी लाइन को जोड़ने के लिए रेलवे ने लाइन ब्लॉक लिया है।

इसके परिणामस्वरूप टाटानगर से चलने वाली 13 जोड़ी ट्रेनें 10 से 24 अप्रैल तक रद्द रहेंगी। इस फैसले से बिहार, बंगाल, ओडिशा और मुंबई मार्ग के उन हजारों यात्रियों को परेशानी होगी, जिन्होंने दो महीने पहले टिकट बुक कराए थे। यात्रियों को अब वैकल्पिक यात्रा साधनों की तलाश करनी पड़ेगी।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

रद्द होने वाली ट्रेनों में टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस, टाटानगर-इतवारी, संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस, संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस, बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस, एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस और हावड़ा-साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस शामिल हैं।

इसके अलावा, पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस (10-19 अप्रैल), मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस (11-24 अप्रैल), हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस (11 और 24 अप्रैल), पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस (10-21 अप्रैल) और मुंबई-शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस (9-19 अप्रैल) भी प्रभावित होंगी। इन ट्रेनों के रद्द होने से झारखंड और पड़ोसी राज्यों के यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा।

हटिया-बरकाकाना रूट पर भी रहेगा असर

बिलासपुर-झारसुगुड़ा के अलावा, झारखंड में एक अन्य रेलखंड पर भी ब्लॉक लागू किया गया है। चक्रधरपुर मंडल ने मानिकुई और कुनकी स्टेशनों के बीच रेलवे ब्रिज की मरम्मत के लिए लाइन ब्लॉक का आदेश जारी किया है। इसके चलते गुरुवार को टाटानगर से हटिया और बरकाकाना जाने वाली ट्रेनें रद्द रहेंगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस रूट के यात्रियों के लिए भी यह एक बड़ी चुनौती होगी। रेलवे का यह कदम भविष्य में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए जरूरी है, लेकिन मौजूदा हालात में यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। प्रभावित यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि वे अपने यात्रा प्लान की समीक्षा करें और समय रहते दूसरा विकल्प तलाश लें।

Share This Article