गिरिडीह: 14 महीने की एक बच्ची घर में खेलने के दौरान पानी से भरे टब में गिर गयी, जिससे उसकी मौत (Death) हो गयी। घटना देवरी थाना क्षेत्र के बेडोडीह गांव की है।
बच्ची का नाम प्रियल कुमारी था। वह बेडोडीह गांव निवासी प्रदीप कुमार वर्मा (Pradeep Kumar Verma) की बेटी थी। बताया जा रहा है कि प्रियल कुमारी 29 दिसंबर को अपने घर में खेल रही थी।
रास्ते में ही बच्ची की मौत हो गयी
खेल के दौरान ही वह पानी से भरे टब में गिर गयी। छटपटाने की आवाज सुनकर घरवाले टब के पास पहुंचे और उसे टब से बाहर निकाला।
परिजन उसे तुरंत देवरी सीएचसी ले गये, जहां चिकित्सकों ने बच्ची की गंभीर स्थिति देख गिरिडीह सदर अस्पताल (Sadar Hospital) रेफर कर दिया। गिरिडीह सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही बच्ची की मौत हो गयी।