गिरिडीह: जिले के नक्सल प्रभावित डुमरी इलाके में बुधवार को सीआरपीएफ 154वीं बटालियन की एंटी नक्सल अभियान टीम ने 15 किलोग्राम का पाइप बम बरामद किया।
बताया गया कि सीआरपीएफ को गुप्त सूचना मिली थी की निमियाघाट थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित माकन चेचरीया के ग्रामीण सड़क में बने पुलिया के नीचे नक्सलियों द्वारा पाइप बम प्लांट किया गया है।
सूचना की पुष्टि के बाद सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस ने अभियान चलाते हुए माकन और चेचरीया के बीच पुलिया के नीचे से करीब 15 किलोग्राम का पाइप बम बरामद कर मौके पर ही उसे डिफ्यूज कर दिया।
अभियान में निमियाघाट सीआरपीएफ 154वीं बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट राजवर्धन सिंह और सीआरपीएफ जवान शामिल थे।
बताया गया कि सुरक्षा बलों को नुक्सान पहुचाने की मंशा से भाकपा माओवादियों ने बम लगाया था।