दुमका: मणीपुर में सड़क निर्माण कंपनी (Road Construction Company) में काम करने गए मजदूरों को बंधक बना मारपीट करने का मामला सामने आया है।
मजदूरों ने भरपेट भोजन और मजदूरी भुगतान नहीं करने का आरोप लगाते हुए दुमका DC और सूबे के CM से Video के माध्यम से सहायता का गुहार लगायी है। दरअसल उपराजधानी दुमका के MS Company जो मणीपुर में सड़क निर्माण कर रही है।
मजदूरी भुगतान नहीं करने का आरोप लगा
Road Construction कार्य में जिले के रामगढ़, जामा, नोनीहाट और दुमका के करीब 150 मजदूर काम करने गए है।
मजदूर कंपनी के अधिकारियों पर बंधक बनाकर मारपीट कर घायल करने और मजदूरी भुगतान नहीं करने का आरोप लगा प्रशासन (Administration) से सहायता का गुहार लगाया है।
District के रामगढ़ प्रखंड के कांडों गांव निवासी मजदूर भीम कुंवर ने बताया कि रामगढ़ समेत दुमका (Dumka) के 150 मजदूर MS कंपनी में काम करने गए है।
मजदूरों ने खाना मांगने और मजदूरी भुगतान नहीं करने पर आपत्ति जताने पर कंपनी के अधिकारियों द्वारा मारपीट कर गंम्भीर रुप से घायल करने का आरोप लगाया है।