झारखंड : वंदे भारत ट्रेन के लिए चेन्नई से 16 कोच की रैक रवाना, जानें कब पहुंचेगी

रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी थी। अभी Vande Bharat Train के मार्ग को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है

News Update
2 Min Read
#image_title

जमशेदपुर : भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से मिल रही सूचना के अनुसार, वंदे भारत ट्रेन की पहली रैक दक्षिण पूर्व जोन (South East Zone) को मिल रही है।

16 कोच की रैक चेन्नई की ICF फैक्ट्री से रवाना हो चुकी है,जो गुरुवार की देर रात तक सिकंदराबाद होते हुए संतरागाछी पहुंच जाएगी।

इसके साथ ही गार्डेनरीच में वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) की मार्ग तय करने की कवायद शुरू कर दी गई है।झारखंड : वंदे भारत ट्रेन के लिए चेन्नई से 16 कोच की रैक रवाना, जानें कब पहुंचेगी Jharkhand: 16 coach rake leaves from Chennai for Vande Bharat train, know when it will reach

टाटानगर में भी Vande Bharat Train का सर्वे हुआ

बता दें कि दक्षिण पूर्व जोन ने पहले रेलवे बोर्ड में चार वंदे भारत ट्रेन का प्रस्ताव भेजा था।

इसमें टाटानगर (Tatanagar) होकर हावड़ा से राउरकेला, बड़बिल व पुरी मार्ग में ट्रेन चलाने की योजना थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

टाटानगर में भी Vande Bharat Train का सर्वे हुआ था।

रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी थी। अभी Vande Bharat Train के मार्ग को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है।झारखंड : वंदे भारत ट्रेन के लिए चेन्नई से 16 कोच की रैक रवाना, जानें कब पहुंचेगी Jharkhand: 16 coach rake leaves from Chennai for Vande Bharat train, know when it will reach

ओडिशा मार्ग पर चल सकती है पहली रेक

एक जोनल अधिकारी ने उम्मीद जाहिर की है कि बंदे भारत ट्रेन की पहली रैक ओडिशा मार्ग पर चल सकती है।

दक्षिण पूर्व के साथ नॉर्दर्न फ्रंटियर रेलवे जोन (Northern Frontier Railway Zone) को भी वंदे भारत की एक रैक मिल रही है।

दक्षिण पूर्व जोन को जल्द ही वंदे भारत ट्रेन की एक और रैक मिलेगी।

Share This Article