घाटशिला: मुसाबनी बस स्टैंड स्थित सुलभ शौचालय में डुमरिया प्रखंड के भागाबांदी की रहने वाली 16 वर्षीया नाबालिग ने मृत बच्चे को जन्म दिया।
मामले के बारे में बताया जाता है कि नाबालिग सरायकेला से मुसाबनी बस स्टैंड पर अपनी मां के साथ उतरी थी। जो भागाबांदी जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी।
उसी समय शौचालय गई। कुछ देर बाद शौचालय के बाहर बेहोश होकर गिर गई।
इस बीच लोगों ने शौचालय में देखा तो मृत बच्चा पड़ा था। जिसकी सूचना लोगों ने मुसाबनी पुलिस को दी।
जिसके बाद पुलिस ने उसे डुमरिया स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भेज दिया। युवती भागाबांदी की रहने वाली थी।
इसलिए उसकी मां ने डुमरिया जाने को कहा। मृत बच्चे को नाबालिग के पिता को सौंप दिया गया।
इस घटना से आसपास सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पुलिस द्वारा चाइल्ड लाइन को दे दी गई है। पुलिस मामले की सच्चाई जानने के लिए जांच कर रही है।