झारखंड के 166 दरोगा का होगा इंस्पेक्टर रैंक में प्रमोशन, मीटिंग में डीजीपी ने…

News Update
1 Min Read

Daroga will be Promoted to Inspector Rank: डीजीपी अनुराग गुप्ता (DGP Anurag Gupta) की अध्यक्षता में दारोगा से इंस्पेक्टर कोटि में प्रोन्नति (Inspector Category Promotion ) के लिए चयन पर्षद की बैठक पुलिस मुख्यालय में हुई।

इसमें 166 दारोगा को योग्य पाया गया। जबकि 214 दारोगा का मनोनयन इंस्पेक्टर पद के लिए किया गया है। वहीं 29 दारोगा को विभिन्न कारणों से अयोग्य पाया गया है। जिनका मनोनयन किया गया है, उन्हें संबंधित दस्तावेज पर्षद के समक्ष पेश करने को कहा गया है।

Share This Article