दुमका: डीसी रविशंकर शुक्ला के कड़े आदेश के बाद शिकारीपाड़ा पत्थर औद्योगिक क्षेत्र में रोड टास्क फोर्स ने कार्रवाई करते हुए अवैध स्टोन चिप्स एवं बालू लदे पांच हाइवा, पांच एलपी ट्रक और छह ट्रैक्टर समेत 18 वाहनों को जब्त किया गया, लेकिन थाना लाने के क्रम में टास्क फोर्स और पुलिस को चकमा देकर छह वाहन रास्ते से फरार होने में कामयाब हो गये।
फरार वाहनो में तीन हाइवा, एक एलपी ट्रक और एक ट्रैक्टर शामिल हैं। आश्चर्यजनक बात तो यह है कि जब्त वाहनों को थाना लाने के लिए प्रत्येक जब्त वाहनों में दो-दो जवान की तैनाती की गयी थी।
इसके बावजूद छह जब्त वाहनों का फरार होना टास्क फोर्स और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहा है। फरार वाहनों में तीन हाइवा किसी छोटे सरकार की पैरवी से छोड़ने की चर्चा का बाजार गर्म है।
हरिपुर पेट्रोल पम्प के समीप जब्त तीन एलपी ट्रक में एक ही ट्रक थाना लाया जा सका। थाना से एक ट्रैक्टर भी दिनदहाड़े गायब हो गया।
मामले को लेकर डीएमओ से संपर्क करने पर मोबाइल स्विच्ड ऑफ मिला। मामले की जानकारी थाना प्रभारी सुशील कुमार से लेने पर उन्होंने बताया कि गाड़ी फरार होने की जानकारी डीएमओ से लें।
उन्होंने बताया कि डीएमओ द्वारा जब्त वाहनों के कागजात की जांच कर अवैध पाये जाने पर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया गया है, जिसमें कुल 12 वाहनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को डीएमओ कृष्ण कुमार के नेतृत्व में रोड टास्क फोर्स ने कार्रवाई करते हुए अवैध परिवहन की जांच के दौरान पत्थर चिप्स एवं बालू लदे ट्रैक्टर सहित कुल 18 वाहन जब्त किये थे।
थाना प्रभारी की मानें, तो थाना में 12 वाहनों की जब्ती ही बनी। शेष छह वाहन भागने में सफल रहे। थाना में अब भी जब्त वाहन 13 हैं। थाना प्रभारी के बयान में भी विरोधाभास है।
शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत चल रहे अवैध खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने के उद्देश्य से डीसी के आदेश पर एसडीओ महेश्वर महतो के नेतृत्व में डीएमओ कृष्ण कुमार किस्कू, एसडीपीओ, सदर नूर मुस्तफा, सीओ राजू कमल, थाना प्रभारी सुशील कुमार एवं जिला पुलिस बल एवं एसएसबी के जवानों के सहयोग से कार्रवाई हुई थी।
थाना पहुंचते ही एसडीएम महेश्वर महतो की तबीयत खराब हो जाने के कारण तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शिकारीपाड़ा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मनोज कुमार हांसदा ने एसडीएम की स्वास्थ्य जांच की।
उसके बाद एसडीएम वापस दुमका लौट गये। इसके बाद डीएमओ के नेतृत्व में टीम ने दुमका-रामपुरहाट राष्ट्रीय उच्च पथ पर बगैर परिवहन चालान एवं क्षमता से अधिक बोल्डर पत्थर चिप्स एवं बालू लदे ट्रैक्टर सहित कुल 18 वाहनों को जब्त किया था।