मेदिनीनगर: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत (National Lok Adalat) में 2364 मामलों का निस्तारण किया गया।
चार करोड़ 34 लाख 91 हजार 400 का मामला सेटल हुआ। कोरी में लंबित 1376 मामले निपटे। प्री लिटिगेशन (Pre Litigation) के तहत 988 मामले निपटे।
कई अधिवक्ता थे उपस्थित
राष्ट्रीय लोक अदालत में 13 पीठों का गठन किया गया था। इसमें सुलह समझौते के आधार पर मामले निपटाए (Settle cases) गए।
इस मौके पर डीजे अमरेश कुमार, पी एन पांडेय, निरुपम कुमार, आनंदा सिंह, संजय सिंह यादव, संदीप निशित बारा, शिखा अग्रवाल, रितु कुजुर, चंदन कुमार गोस्वामी, मिस रूबी, प्रतिक राज, अपेक्षा समेत कई अधिवक्ता उपस्थित थे।