झारखंड : जनशताब्दी एक्सप्रेस से 24 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद

Central Desk
1 Min Read

कोडरमा: आरपीएफ ने कोडरमा स्टेशन पर चलाए गए एक विशेष अभियान के दौरान शुक्रवार को जनशताब्दी एक्सप्रेस के कोच संख्या डी10 से 24 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है।

आरपीएफ कोडरमा पोस्ट के इंचार्ज जवाहरलाल ने बताया कि जनशताब्दी एक्सप्रेस में जांच के दौरान डी10 कोच में टॉयलेट के बगल वाली सीट के नीचे एक पीला रंग का प्लास्टिक का थैला बरामद हुआ।

इसको लेकर यात्रियों से पूछताछ की गई तो किसी ने भी उस थैले पर दावा पेश नहीं किया।

संदेह होने पर आरपीएफ की टीम ने जब थैले की जांच की तो उसमें 375 एमएल के 24 पीस इंपिरियल ब्लू ब्रांड का अंग्रेजी शराब बरामद हुआ।

कोडरमा उत्पाद विभाग को इसकी जानकारी दे दी गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article