सिपाही बहाली दौड़ में 28 युवा गिर कर हुए बेहोश

सरकारी नौकरी की प्रतिस्पर्धा में हर युवा सफल होने के लिए काफी मेहनत करता है। इन दिनों उत्पाद विभाग के सिपाही बहाली को लेकर युवा वर्ग में काफी उत्साहित है।

Digital News
2 Min Read

Giridih Constable Restoration Race: सरकारी नौकरी (Government Job) की प्रतिस्पर्धा में हर युवा सफल होने के लिए काफी मेहनत करता है। इन दिनों उत्पाद विभाग के सिपाही बहाली (Soilder Restoration) को लेकर युवा वर्ग में काफी उत्साहित है।

रोजना बड़े पैमाने पर गिरिडीह (Giridih) के न्यू पुलिस लाइन में 10 KM का दौड़ भी लगा रहे हैं। लेकिन दौड़ने के क्रम युवा बीच रास्ते में गिर रहे है।

दौड़ने के क्रम में 28 युवा गिर कर बेहोश

गुरुवार को न्यू पुलिस लाइन में बहाली प्रक्रिया में दौड़ने के क्रम में एक साथ 28 युवा गिर कर बेहोश हो गए। गए।

बेहोश हुए युवाओं को आनन फानन में एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर के देखरेख में सभी अभ्यर्थियों का इलाज किया जा रहा है।

बेहोश हुए अभ्यर्थियों में कोडरमा के विजय यादव, पलामू के सुहैल अख्तर, पचंबा के सचिन वर्मा, ओरंगाबाद के अंकित कुमार, धनबाद के सिंदरी के प्रकाश विश्वकर्मा, धनबाद के विशाल महतो, अरवल के रंजन कुमार, मुफ्फसिल थाना इलाके के कोईमारा के दिनेश तुरी, पलामू के प्रभु कुमार, लोहरदगा के प्रमोद उंराव, धनबाद के चिंतामणी मंडल, देवघर के घाघी निवासी गुड्डू कुमार, कोडरमा के पूर्णा नगर निवासी आनंद कुमार, धनबाद के अभिषेक उपाध्याय समेत अन्य अभ्यर्थी शामिल है।

- Advertisement -
sikkim-ad

 

Share This Article