यूपी में हादसे में घायल झारखंड के 3 बच्चों ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, एक परिवार के…

इसके बाद मरने वालों की संख्या अब आठ हो गई है, जिसमें सात एक ही परिवार के सात और एक दिल्ली का कार चालक है

News Aroma Media
2 Min Read

पलामू: उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर गत 21 अक्टूबर की रात में हुई सड़क दुर्घटना (Road accident) में गंभीर रूप से घायल पलामू जिले के तीन बच्चों ने भी इलाज के दौरान दिल्ली के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया।

इसके बाद मरने वालों की संख्या अब आठ हो गई है, जिसमें सात एक ही परिवार के सात और एक दिल्ली का कार चालक है।

पलामू जिले के हुसैनाबाद के कचरा गांव निवासी एक ही परिवार के चार सहित पांच लोगों की दर्दनाक मौत (Death) हो गयी थी। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल तीन बच्चों का इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा था।

दो बेटों की दर्दनाक मौत हो गयी

जिंदगी और मौत से जूझ रहे नाबालिग बच्चे आखिर में जिंदगी की जंग हार गए। इलाज के दौरान घायल सूरज कुमार (16), आर्यन कुमार (10) और आयुष कुमार (08) की मौत हो गयी। इस घटना से परिवार पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है।

उल्लेखनीय है कि सभी लोग दिल्ली से एक कार में सवार होकर हुसैनाबाद आ रहे थे। एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी थी।बिजेन्द्र के अलावे उसकी पत्नी, पुत्री और दो बेटों की दर्दनाक मौत (Death) हो गयी है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply