चतरा में स्विफ्ट कार से 300 लीटर स्प्रिट बरामद, एक गिरफ्तार

News Alert
1 Min Read

चतरा: चतरा पुलिस ने अंतर्राज्यीय शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक Swift Car से 300 लीटर कच्चा Spirit बरामद किया है।

Police ने एक आरोपित गाजू पासवान को गिरफ्तार (Arreste) किया है। वह Dhanbad के बलियापुर का रहने वाला है।

धनबाद से शराब के तस्कर स्प्रिट लेकर Bihar जाने की फिराक में था

SDPO Avinash Kumar ने शनिवार को बताया कि मारुति Swift Car (WB 06 H 0317) में धनबाद से शराब के तस्कर स्प्रिट लेकर Bihar जाने की फिराक में थे।

सूचना मिलने पर Police Team ने प्रतापपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिजुआ के पास वाहन को पकड़ लिया। उसमें 10 जार में कुल 300 लीटर कच्चा स्प्रिट बरामद किया गया।

विभिन्न धाराओं में प्रतापपुर थाना में FIR दर्ज कर लिया गया है । गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

पूछताछ में गिरफ्तार आरोपित ने बताया कि ड्राई स्टेट Bihar में अवैध अंग्रेजी शराब बनाने में Spirit का इस्तेमाल होना था।

Share This Article