Jharkhand 325 Schools: क्वालिटी एजुकेशन (Quality Education) के लिए हेमंत सरकार (Hemant Government) लगातार प्रयास में है। प्रखंड स्तर पर झारखंड में 325 स्कूलों को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (School of Excellence) बनाने की योजना तेजी से आगे बढ़ रही है।
कम से कम हर प्रखंड में एक स्कूल आफ एक्सीलेंस यानी मॉडल स्कूल बनाने की योजना है। नए शैक्षणिक सत्र में स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग इसकी तैयारी कर रहा है।
बता दें कि इससे पहले 2023-24 में 80 स्कूल ऑफ एक्सीलेंस खोले गए थे। इसमें हिन्दी-अंग्रेजी मिलाकर हाइब्रिड तरीके से पढ़ाई शुरू हुई है। हर साल एक क्लास में पूरी अंग्रेजी पद्धति से पढ़ाई हो रही है। 2030 तक इन 80 स्कूलों में पूरी तरह से हर क्लास में अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई होने लगेगी।
मैं से शुरू होगा नया सेशन
जिन नए स्कूलों को स्कूल आफ एक्सीलेंस बनाना है, उनमें शिक्षकों का रेश्नलाइजेशन का काम लगभग पूरा हो गया है। विषयवार शिक्षकों को इसमें रखा गया है। इस साल मई से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने जा रहा है। ऐेसे में इन स्कूलों में इसकी प्रक्रिया शुरू होगी।
इसके लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें चयनित छात्र-छात्राओं का नामांकन हो सकेगा। प्रखंडों में ये स्कूल मॉडल स्कूल के नाम से जाने जाएंगे।