रांची: राज्य सरकार ने बुधवार को 66 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया था। लेकिन चार डीएसपी रैंक के पदाधिकारियों का तबादला रोक दिया गया है।
पुलिस मुख्यालय की ओर से 62 डीएसपी का ही मूवमेंट ऑर्डर जारी किया गया है। जिन डीएसपी का मूवमेंट ऑर्डर रोका गया है।
उनमें पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षारत रहे डीएसपी राजकुमार मेहता, विकासचंद्र श्रीवास्तव, दीपक कुमार और जैप-दो में पदस्थापित मुकेश कुमार महतो शामिल हैं।
ऐसे में राजकुमार मेहता, विकासचंद्र श्रीवास्तव और दीपक कुमार पुलिस मुख्यालय में रहेंगे।
इसके अलावा डीएसपी मुकेश कुमार महतो जैप 2 में रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि 26 मई को झारखंड सरकार की ओर से एक आईपीएस सहित 66 डीएसपी का तबादला किया गया था।