रांची: रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ठेकेदार से प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के नाम पर रंगदारी मांगने का मामला बुधवार को प्रकाश में आया है।
पांच दिनों के अंदर 50 लाख रुपये देने को कहा गया है। पैसे नहीं देने पर फौजी कार्रवाई की धमकी दी गयी है। ठेकेदार ने अरगोड़ा थाना में मामला दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार हरमू हाउसिंग कॉलोनी में रहने वाले ठेकेदार अंजनी सिंह को नौ सितंबर को पीएलएफआई की ओर से उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर मैसेज भेजा गया।
मैसेज में लिखा गया कि 50 लाख रुपए रुपये रंगदारी नहीं दिए तो उनके ऊपर फौजी कार्रवाई की जाएगी।
रकम देने के लिए पांच दिनों का समय पीएलएफआई की ओर से दिया गया है। धमकी मिलने के बाद से ठेकेदार अंजनी सिंह का पूरा परिवार डरा हुआ है।
अंजनी सिंह ने पुलिस से आग्रह किया है कि इस संबंध में शीघ्र उचित कानूनी कार्रवाई की जाये।
ठेकेदार अंजनी सिंह ने पुलिस को नंबर और भेजे गए मैसेज का स्क्रीन शॉट अरगोड़ा पुलिस को उपलब्ध कराया है। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।