धनबाद: धनबाद में डेंगू (Dengue) कहर बरपा रहा है। एलाइजा (Eliza) जांच शुरू होने के बाद से अब तक 55 से अधिक डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई है। इन लोगों में से 4 लोग दुसरे जिले के हैं और बाकि लोग धनबाद के हैं।
बता दें कि धनबाद में डेंगू का पहला केस 9 सितंबर को मिला था। जिसके बाद इसकी संख्या बढ़ती ही जा रही है।
300 से अधिक सैंपल की जांच
अब तक 300 से अधिक सैंपल की जांच माइक्रोबायोलॉजी विभाग (Department of Microbiology) में की गई है।
हालांकि सभी मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग लगातार विभिन्न इलाकों पर कंटेनर सर्वे के साथ लार्वानाशी दवा (Deworming Medicine) का छिड़काव कर रहा है।
मौसम में बदलाव और बरसात के कारण वायरस संक्रमण का असर सबसे ज्यादा है। लोग बुखार और बदन दर्द से पीड़ित हो रहे हैं। ऐसे में लगातार सैंपल लेकर जांच की जा रही है। हर रोज जांच में डेंगू के मरीज भी मिल रहे हैं।