झारखंड : खून से लथपथ मिली 6 साल की मासूम, एक दिन पहले हो गई थी लापता

थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि बच्ची के सिर पर चोट के निशान को लेकर डॉक्टर से मंतव्य मांगा गया है

News Update
1 Min Read

साहिबगंज : 6 साल की जो बच्ची बुधवार की देर शाम को घर से लापता हो गई थी, वह खून से लथपथ हालत में गुरुवार की सुबह मिली।

मामला साहिबगंज (Sahibganj) के राधानगर थाना (Radhanagar Police Station) क्षेत्र के खाड़ी टोला का है। बच्ची का नाम अमृता है।

परिजनों को बच्ची के अपहरण की आशंका हुई, तो रात को ही राधानगर थाना पुलिस को सूचना दी गई।

झाड़ी में घायल अवस्था में मिली बच्ची

सूचना मिलने पर रात करीब 10 बजे थाना प्रभारी राकेश कुमार मौके पर पहुंचे और छानबीन की। बच्ची का कुछ पता नहीं चला।

गुरुवार की अहले सुबह कुछ ग्रामीण शौच के लिए आम बगीचे की तरफ जा रहे थे, तभी झाड़ी में घायल अवस्था में बच्ची मिली।

- Advertisement -
sikkim-ad

सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं। इलाज के लिए पुलिस ने बच्ची को राजमहल अनुमंडल अस्पताल भेजा।

प्राथमिक इलाज के लिए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि बच्ची के सिर पर चोट के निशान को लेकर डॉक्टर से मंतव्य मांगा गया है।

परिजनों ने अभी तक थाना में लिखित रूप से कुछ नहीं दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Share This Article