Jharkhand Para Teacher Strike!: हेमंत सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा (Jharkhand Assistant Teachers Sangharsh Morcha) ने बड़ा फैसला किया है।
उसने आंदोलन का ऐलान करते हुए कहा है कि झारखंड के 60 हजार पारा शिक्षक (सहायक अध्यापक) 15 अक्तूबर से हड़ताल पर जा रहे हैं। इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंप दिया गया है।
मोर्चा ने स्पष्ट किया है कि सरकार ने पारा शिक्षकों के मानदेय में 1000 रुपये बढ़ोतरी और ईपीएफ लागू करने की सहतति दी थी। इसमें सरकार को 1950 रुपये अपनी ओर से देने थे, लेकिन यह अब तक लागू नहीं किया जा सका।
इसलिए शिक्षक आंदोलन पर जा रहे हैं। मोर्चा के नेताओं ने कहा कि सरकार की ओर से वेतनमान का वादा झूठा साबित हुआ।
15 अक्टूबर को राज्य सरकार का पुतला दहन
बताया जा रहा है कि मोर्चा के आह्वान पर पारा शिक्षक 14 अक्तूबर को सभी जिलों में बैठक कर राज्य के वित्त मंत्री, शिक्षा मंत्री और गिरिडीह के सदर विधायक की शव यात्रा निकालेंगे। 15 अक्टूबर को Para Teacher हड़ताल पर रहते हुए झारखंड सरकार का पुलता दहन करेंगे। 17 अक्तूबर से मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।