झारखंड : 687 अग्निवीर जवानों ने पंजाब और सिख रेजिमेंटल सेंटर में ली देश सेवा की शपथ

इसमें गुरु ग्रंथ साहिब और गीता को साक्षी मानकर अग्निवीर जवानों को देश सेवा की शपथ दिलाई गई

News Aroma Media
1 Min Read

रामगढ़ : अग्निवीर जवानों (Agniveer Jawans) की पहली टुकड़ी को प्रशिक्षण के उपरांत शनिवार को रामगढ़ के पंजाब और सिख रेजिमेंटल सेंटर (Punjab and Sikh Regimental Center) में कसम परेड कराई गई।

झारखंड : 687 अग्निवीर जवानों ने पंजाब और सिख रेजिमेंटल सेंटर में ली देश सेवा की शपथ-Jharkhand: 687 Agniveer Jawans took the oath of service to the country in Punjab and Sikh Regimental Center

इसमें गुरु ग्रंथ साहिब और गीता को साक्षी मानकर अग्निवीर जवानों (Agniveer Jawans) को देश सेवा की शपथ दिलाई गई। पंजाब और सिख रेजीमेंटल सेंटर के प्रशिक्षित 687 अग्निवीरों ने देश सेवा की शपथ ली।

झारखंड : 687 अग्निवीर जवानों ने पंजाब और सिख रेजिमेंटल सेंटर में ली देश सेवा की शपथ-Jharkhand: 687 Agniveer Jawans took the oath of service to the country in Punjab and Sikh Regimental Center

अग्निवीरों को ब्रिगेडियर ने सम्मानित किया

पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के 185 और सिख रेजीमेंटल सेंटर के 502 अग्निवीर जवानों का शपथ ग्रहण समारोह किलाहारी ग्राउंड में आयोजित किया गया था। दोनों रेजिमेंटल सेंटर में कर्नल ने पासिंग परेड का निरीक्षण किया। नए जवानों ने एक से बढ़कर एक परेड का प्रदर्शन किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

झारखंड : 687 अग्निवीर जवानों ने पंजाब और सिख रेजिमेंटल सेंटर में ली देश सेवा की शपथ-Jharkhand: 687 Agniveer Jawans took the oath of service to the country in Punjab and Sikh Regimental Center

प्रशिक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले अग्निवीरों को ब्रिगेडियर (Firefighters Brigadier) ने सम्मानित किया।

झारखंड : 687 अग्निवीर जवानों ने पंजाब और सिख रेजिमेंटल सेंटर में ली देश सेवा की शपथ-Jharkhand: 687 Agniveer Jawans took the oath of service to the country in Punjab and Sikh Regimental Center

इस मौके पर ब्रिगेडियर संजय कुमार कंडपाल ने सभी नए अग्निवीरों को संबोधन में चुनौती का सामना करने के गुर सिखाए।

Share This Article