रामगढ़ : अग्निवीर जवानों (Agniveer Jawans) की पहली टुकड़ी को प्रशिक्षण के उपरांत शनिवार को रामगढ़ के पंजाब और सिख रेजिमेंटल सेंटर (Punjab and Sikh Regimental Center) में कसम परेड कराई गई।
इसमें गुरु ग्रंथ साहिब और गीता को साक्षी मानकर अग्निवीर जवानों (Agniveer Jawans) को देश सेवा की शपथ दिलाई गई। पंजाब और सिख रेजीमेंटल सेंटर के प्रशिक्षित 687 अग्निवीरों ने देश सेवा की शपथ ली।
अग्निवीरों को ब्रिगेडियर ने सम्मानित किया
पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के 185 और सिख रेजीमेंटल सेंटर के 502 अग्निवीर जवानों का शपथ ग्रहण समारोह किलाहारी ग्राउंड में आयोजित किया गया था। दोनों रेजिमेंटल सेंटर में कर्नल ने पासिंग परेड का निरीक्षण किया। नए जवानों ने एक से बढ़कर एक परेड का प्रदर्शन किया।
प्रशिक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले अग्निवीरों को ब्रिगेडियर (Firefighters Brigadier) ने सम्मानित किया।
इस मौके पर ब्रिगेडियर संजय कुमार कंडपाल ने सभी नए अग्निवीरों को संबोधन में चुनौती का सामना करने के गुर सिखाए।