Maiya Samman Yojana : मंईयां सम्मान योजना (Maiya Samman Yojana) के तहत 9221 महिलाओं के खातों में अब तक राशि नहीं भेजी गई है, जिससे वे बैंकों और अंचल कार्यालयों के लगातार चक्कर लगाने को मजबूर हैं।
इस योजना के तहत पहले लाभ प्राप्त कर चुकी महिलाओं को इस बार तीन महीने की राशि नहीं मिली है, जिससे उनमें निराशा और आक्रोश देखने को मिल रहा है।
विभागीय निर्देशों के अभाव में रुका भुगतान
मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खातों में भुगतान न होने का मुख्य कारण विभागीय स्तर पर स्पष्ट निर्देशों की कमी बताया जा रहा है। अधिकारियों के पास इस संबंध में कोई स्पष्ट गाइडलाइन (Guideline) नहीं पहुंची है, जिसके कारण राशि जारी नहीं की जा सकी।
महिलाओं की बढ़ती परेशानी, बैंकों और कार्यालयों के काट रही चक्कर
राशि न मिलने के कारण महिलाएं हर दिन बैंकों और अंचल कार्यालयों का दौरा कर रही हैं। कई महिलाएं अपना बैंक खाता चेक करवाने जाती हैं, लेकिन हर बार उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ता है। मधुपुर शहरी क्षेत्र में 2721 महिलाओं को योजना से वंचित कर दिया गया है, जिससे उनका आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
सरकार का आश्वासन: ईद और रामनवमी से पहले मिलेगा भुगतान
राज्य सरकार ने घोषणा की है कि जिन लाभुकों को अभी तक राशि नहीं मिली है, उनके खातों में ईद और रामनवमी (Eid and Ramnavami) से पहले भुगतान कर दिया जाएगा।