चलन से बाहर हो चुके ₹500 के 9413 नोट झारखंड से हुए बरामद, NCRB के आंकड़े…

दूसरी ओर पुलिस ने झारखंड के विभिन्न जिलों से कुल 54.99 लाख रुपये बरामद की है, जिनमें दो हजार के नोट से लेकर दस रुपये तक के नोट शामिल हैं

News Aroma Media
1 Min Read

Ranchi ₹500 Notes: चलन से बाहर हो चुके 9413 नोट (₹500 Notes 9413) राज्य से बरामद हुए हैं। NCRB के आंकड़े के मुताबिक साल 2022 में झारखंड में चलन से बाहर हो चुके पांच सौ रुपये के 9413 नोट बरामद किए गए। इसका कुल मूल्य 47 लाख रुपये है।

दूसरी ओर पुलिस ने झारखंड के विभिन्न जिलों से कुल 54.99 लाख रुपये बरामद की है, जिनमें दो हजार के नोट से लेकर दस रुपये तक के नोट शामिल हैं।

इनमें सिक्का-2301, दस रुपये-402, 20 रुपये-435, 50 रुपये-1872, 100 रुपये-3152, 200 रुपये-695, 500 रुपये-9413, 2000 रुपये-115 हैं।

Share This Article