जमशेदपुर : यह हैवानियत कुछ सारी हदों को पार करना है कि 55 साल के अधेड़ ने 4 साल की बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना लिया।
मामला जमशेदपुर (Jamshedpur) के आजादनगर थाना (Azadnagar Police Station) की गरीब नवाज कॉलोनी का है। यह हैवान बच्ची का पड़ोसी।
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बताया जाता है कि इस संबंध में पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पड़ोसी मो. अकरम को दबोच लिया है।
इधर, गुरुवार को पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल टेस्ट के लिए MGM अस्पताल भेजा है।
आजादनगर थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि बच्चों की बच्ची की मां ने बुधवार की रात थाने में लिखित शिकायत की।
उसके आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे जेल भेजा जा रहा है।