झारखंड : झोलाछाप डॉक्टर ने लगाया ऐसा इंजेक्शन, मासूम बच्ची की सांसे गई थम, प्राथमिकी दर्ज

Central Desk
1 Min Read

साहिबगंज: झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज से एक मासूम बच्ची की मौत का मामला सामने आया है। झोलाछाप डॉक्टर का क्लीनिक राधा नगर थाना क्षेत्र के शिशु मंदिर के समीप उदय मंडल कटहलबाड़ी में स्थित है।

यह बच्ची श्रीधर कॉलोनी नंबर 8 की निवासी थी। यह क्लीनिक उस बच्ची के घर के समीप था जिसके कारण उसकी माता ने अपनी बच्ची का इलाज करवाना उचित समझा।

हम आपको बता दें कि उस बच्ची को सिर्फ हल्की सर्दी थी, डॉक्टर ने बच्ची को एक इंजेक्शन लगाया और बच्ची की तबीयत सुधरने की बजाये और ज्यादा बिगड़ने लगी।

कुछ देर बाद उसका दम भी घुटने लगा, वह छटपटाने लगी। डॉक्टर ने उसे ऑक्सीजन भी लगाया था उसके मुंह और नाक से ब्लड भी निकल रहे थे डॉक्टर ने जैसे ही ऑक्सीजन निकाला बच्ची की मौत हो गई।

बच्ची की माता ने राधा नगर थाना पुलिस में डॉक्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है उन्होंने इस रिपोर्ट में लिखवाया है कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण उसकी पुत्री की मौत हुई है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article