गढ़वा: जिले के कांडी थाना क्षेत्र की 14 साल की नाबालिग का अपहरण करने के बाद सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। अपहरण के बाद बिहार ले जाने के दौरान गाड़ी में ही उसके साथ दुष्कर्म किया गया।
इस दौरान उसकी बेरहमी से पिटाई भी की गई। काफी प्रयास के बाद अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भागने के बाद वह बिहार के औरंगाबाद जिला बाल कल्याण समिति के माध्यम से गढ़वा पहुंची।
पीड़िता का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार, गढ़वा न्यायालय में सीआरपीसी 164 के तहत उसका बयान भी दर्ज कराया गया है।
पीड़िता का 11 अक्टूबर को चारपहिया वाहन में सवार बदमाशों ने उस समय अपहरण किया, जब वह श्रृंगार का सामान खरीदने के लिए एक दुकान पर जा रही थी।
गाड़ी में दो महिलाएं तथा दो पुरुष मौजूद थे। पीड़िता की मानें तो उस गाड़ी में हरिहरपुर ओपी के दारीदह गांवा के दिनेश सिंह व राजेश सिंह भी थे। उसके अनुसार, गाड़ी में सवार बदमाशों ने काला कपड़ा चेहरे पर डालकर गाड़ी में बैठा लिया।