गुमला: जिले के रायडीह प्रखंड स्थित बिरकेरा रोड के कंपोजिट शराब दुकान का सह अनुज्ञप्तिधारी नीरज कुमार सिंह ने शुक्रवार को दोपहर करीब दो बजे ईमेल के द्वारा उत्पाद विभाग के अधीक्षक रंजन कुमार को उन्हीं की कार्यशैली से तंग आकर एक पत्र प्रेषित कर आत्मदाह करने की धमकी दी है।
नीरज कुमार ने उत्पाद अधीक्षक के अलावा पत्र को विभाग के सचिव व जिले के डीसी समेत अन्य अधिकारियों को भी ईमेल किया है।
ईमेल में नीरज ने कहा है कि वर्ष 2019-20 में दुकान खोलने के बाद शुरुआती दौर में दुकान सही चल रहा था।
मगर उत्पाद अधीक्षक द्वारा पैसे की मांग की जाने लगी। पैसा देने से इनकार करने पर हर समय परेशान किया गया।
वर्ष 2020 जून माह में अधीक्षक द्वारा एक कूलर व 25 हजार रुपया लिया गया।
इसके बाद जुलाई माह में उनके कहे अनुसार एक पत्रकार को 20 हजार रुपए दिए। जुलाई में कोटा बढ़ा दिए जाने के कारण हर माह तीन लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ा।
यह सिलसिला अक्टूबर माह तक चलता रहा। चार माह में लगभग 12 लाख रुपए का नुकसान उठाना पड़ा।
इसके बावजूद बाजार से पैसा लेकर सरकार को राजस्व भरता रहा।
पत्र में कहा गया है कि उत्पाद अधीक्षक जिले के सभी शराब दुकानदारों से पैसा लेकर गलत कार्य करवाते हैं।
जो पैसा नही देते है उन्हें परेशान किया जाता है।
इसके अलावा अधीक्षक द्वारा सभी दुकानदारों से एमआरपी से अधिक राशि वसूली कर शराब की बिक्री करवाई जाती है, जिसका एक हिस्सा उन्हें अदा किया जाता है।
पत्र में आगे कहा गया है कि उत्पाद अधीक्षक के इन्हीं कृत्यों के कारण उन्होंने दुकान छोड़ दिया है।
उन्होंने कहा कि अगर 14 मार्च तक उनकी परेशानियों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो 15 मार्च को दिन के 12 बजे वे उत्पाद कार्यालय के सामने आत्मदाह करेंगे। इसकी सारी जवाबदेही उत्पाद अधीक्षक पर होगी।