झारखंड : ईद के दिन यहां अहले सुबह एक व्यक्ति की हत्या कर निकाली आंख, मौत

News Aroma Media
1 Min Read

पाकुड़: मुफसिल थाना क्षेत्र के इशाकपुर के नजरूल इस्लाम के तालाब के पास ईद के दिन शुक्रवार अहले सुबह एक व्यक्ति की लाश पड़ी देखी।

लाश को देख लोगों के होश ही उड़ गए। लाश की आंख नही थी। हत्यारों ने हत्या कर उसकी एक आंख भी निकाल ली थी।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दिलीप कुमार मल्लिक सदल बल मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के ही जयकिष्टोपुर के अंसारूल शेख के तौर की गई।

थाना प्रभारी ने मृतक के परिजनों को सूचना दी और मौके पर बुलाया।

- Advertisement -
sikkim-ad

उधर सूचना पाकर पाकुड़ एसडीपीओ अजीत कुमार विमल भी मौके पर पहुंचे।

एसडीपीओ ने बताया कि परिजनों से पूछताछ के आधार पर हत्यारों की गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Share This Article