झारखंड : नेशनल वुशु प्रतियोगिता में भाग लेने 40 सदस्यों की टीम श्रीनगर रवाना

News Alert
1 Min Read

रांची: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आयोजित हो रहे 31वीं सीनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता (Wushu competition) में भाग लेने के लिए 40 सदस्यों वाली झारखंड टीम (Jharkhand Wushu Team) मंगलवार को रवाना हो गयी।

यह प्रतियोगिता 28 अक्टूबर से दो नवम्बर तक श्रीनगर के इनडोर स्टेडियम में आयोजित होगी।

झारखंड टीम रांची रेलवे स्टेशन से श्रीनगर के लिए रवाना हो गयी

Srinagar (श्रीनगर) जा रहे वुशु पुरुष खिलाड़ियों में रोहित कुमार गंझू,आयुष कुमार साव, प्रशांत ,अविनाश कुमार गंझू,भास्कर कुमार ठाकुर,शिवराम सेठी,मनीष मुंडा, आकाश उरांव,सचिन झामुदा, रोशन रजक,विशाल गंझू,अंकित कुमार,कृष्णा कच्छप,बासुदेव टोप्पो,निशांत तिरकी,दीपक कुमार महतो,प्रशांत गोराई, आशीष कुमार,कमल नयन,शशिकांत महतो,अविनाश कोइरी,अभय कुमार और शिवम कुमार शामिल है।

जबकि महिला खिलाड़ियों में सोनी मिंज,मार्गरेट होरो,बिमला टोप्पो,लक्ष्मी कुमारी, सोनाली कुमारी, श्रेया कुमारी, पूर्णिमा लिंडा,तारा कुमारी,डॉली कुमारी,एकता रोजा तिरकी,मेनका कुजूर,पल्लवी गाड़ी,फूल कुमारी बेदिया, सुशांती टोपनो और कविता कुमारी शामिल है। झारखंड टीम रांची रेलवे स्टेशन (Ranchi Railwai Station) से श्रीनगर के लिए रवाना हो गयी।

Share This Article