बोकारो में यहां महिला का कटा हुआ सिर बरामद, इलाके में सनसनी

News Aroma Media
1 Min Read

बोकारो: झारखंड में महिला हिंसा के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं।

आए दिन प्रताड़ना से लेकर दुष्कर्म और सामूहिक रेप जैसी वारदातें ही नहीं निमर्मता से हत्या के भी मामले सामने आते रहे हैं।

इसी क्रम में एक बार फिर से एक महिला का कटा हुआ सिर बरामद हुआ है, जिसके बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। बहरहाल, पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर महिला का कटा हुआ सिर बरामद कर लिया है और अब महिला के धड़ की तलाश शुरू हो गई है।

बोकारो में यहां महिला का कटा हुआ सिर बरामद, इलाके में सनसनी

क्या है मामला

महिला का कटा हुआ सिर बोकारो जिले के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के भारत एकता को.ऑपरेटिव के समीप स्थित जंगल से बरामद किया गया है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

महिला की जघन्य हत्या की गयी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने जानकारी दी है कि पुलिस कटा हुआ सिर बरामद करने के बाद धड़ की खोज कर रही है।

उन्होंने बताया कि भारत एकता को.ऑपरेटिव से सातनपुर जाने वाली सड़क के बगल के जंगल से महिला का कटा हुआ सिर बरामद किया गया है।

Share This Article