झारखंड : नाबालिग को शादी का झांसा देकर युवक ने बनाया शारीरिक संबंध, चार बार करवाया गर्भपात

News Aroma Media
2 Min Read

जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की को शादी करने का झांसा देकर न्यू आजादनगर रफ्फार कॉलोनी (New Azadnagar Raffar Colony) का रहनेवाला मो. अफजल ने शारीरिक शोषण (Physical Torture) किया।

इस बीच युवक ने नाबालिग का चार बार गर्भपात (Abortion) भी करवाया। और अब युवक शादी से मुकर गया। जिसके बाद आरोपी मामला मानगो थाने तक पहुंचा‌। पुलिस घटना के संबंध में आरोपी के खिलाफ एक मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

माता-पिता अक्सर रहते थे घर से बाहर

इस घटना के बारे में नाबालिग लड़की का कहना है कि वह जेकेएस कॉलेज में IA Second Year की छात्रा है। उसके माता-पिता अक्सर बुढ़ी दादी को देखने के लिये औरंगाबाद चले जाते थे।

इस बीच ही न्यू आजादनगर का रहने वाले मो. अफजल (Mo. Afzal) उसके घर पर चले आता था और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाता था।

साथ ही आरोपी अफजल उसे अपनी मौसी के घर पर ले जाकर भी शारीरिक संबंध (Physical Relationship) बनाता था। जब कभी नाबालिग शादी के लिये दबाव बनाती तो आरोपी बातें घुमाकर उसे चुप करवा देता था। वर्तमान में आरोपी ओल्ड पुरूलिया रोड में रहता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

हर बार दवाई खिलाकर करवाया गर्भपात

आगे नाबालिक ने बताया कि वह इस बीच चार बार गर्भवती हो गयी थी। और हर बार आरोपी दवाई खिलाकर उसका गर्भपात (Abortion) करवा देता था। जब यह मामला सामने आया तो 22 दिसंबर 2022 को लोग जुटे और इस बारे में बातचीत भी की।

इस बीच आरोपी की ओर से एक सप्ताह का समय मांगा गया था। समय पूरा होने पर वह शादी से साफ मुकर गया। जिसके बाद यह मामला थाने तक पहुंचा।

Share This Article