झारखंड : दोस्त के साथ घात लगाकर बैठा युवक लड़की को अगवा कर बाइक से ले भागा

Central Desk
1 Min Read

गिरिडीह: नाबालिग छात्र का अपहरण कर उसके हाथ-पैर बांधकर खेत के पास पुआल के ढेर में छिपा कर रखने के आरोपित चौकीदार पुत्र को पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।

जेल भेजा गया अपहरण का आरोपित चौकीदार सेवा यादव का पुत्र सुमन कुमार पचंबा थाना क्षेत्र के रानीखावा गांव का रहनेवाला है।

गौरतलब है कि बुधवार को अपने घर से स्कूल गई छात्रा जब घर लौटने के क्रम में ऑटो से सड़क किनारे उतरी तो पूर्व से अपने दोस्त के साथ घात लगाकर बैठा सुमन छात्रा को अगवा कर उसे बाइक से ले भागा।

देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो उसके स्वजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन छात्र का कहीं कुछ पता नहीं चल सका।

गुरुवार की सुबह गांव के समीप एक खेत में पुआल के ढेर के पास छात्र को हाथ-पैर बंधा हुआ अचेतावस्था में देखा गया। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंचकर छात्र को बरामद किया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article